परिवार को रो-रोकर बुरा हाल!, संस्कार के लिए चिता पर लेटाया शख्स हो गया जिंदा
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 02:55 PM (IST)
नेशनल डेस्क : राजस्थान के झुंझुनू जिले में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए गए 25 वर्षीय युवक की सांसें अंतिम संस्कार से ठीक पहले फिर से चलने लगीं। प्रशासन ने युवक को मृत घोषित करने वाले तीन चिकित्सकों को निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि 25 वर्षीय युवक रोहिताश कुमार मूक-बधिर है और एक आश्रय गृह में रहता था और वह बीमार था जिसके कारण उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में उसका इलाज किया जा रहा था और बाद में उसे जयपुर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। झुंझुनू के जिलाधिकारी रामावतार मीणा ने कथित चिकित्सकीय लापरवाही का संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार रात को डॉ. योगेश जाखड़, डॉ. नवनीत मील और पीएमओ डॉ. संदीप पचार को निलंबित कर दिया।
राजस्थान में जिंदा आदमी का कर डाला पोस्टमार्टम,शव को डीप फ्रीजर में रखा गया था लेकिन चिता पर आग देते समय शरीर में हरकत देख सनसनी मच गई
— Priya singh (@priyarajputlive) November 22, 2024
जब पैसे से डिग्री ली जाएगी तो ऐसे ही होगा
मामला राजस्थान के झुंझुनूं का pic.twitter.com/s92a6tvvtD
मीणा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है तथा चिकित्सा विभाग के सचिव को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार को आश्रय गृह में बेहोश होने के बाद कुमार को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि जब उपचार से उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो अस्पताल के चिकित्सकों ने दोपहर दो बजे उसे मृत घोषित कर दिया और शव को दो घंटे तक शवगृह में रखवाया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को श्मशान घाट पहुंचाया। हालांकि, जैसे ही शव को चिता पर रखा गया कुमार की सांसें अचानक चलने लगीं। उन्होंने बताया कि तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे वापस अस्पताल ले जाया गया। इस बीच राजस्व अधिकारी महेंद्र मूंड, सामाजिक न्याय विभाग के उपनिदेशक पवन पूनिया भी अस्पताल पहुंचे।