मरीज को 10 रूपए वाला बिस्किट देकर ले लिया वापस, जानें वजह... BJP नेता की वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 10:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता आरयूएचएस अस्पताल में सेवा के नाम पर मरीजों के साथ फोटोशूट कर रहे हैं।
बिस्किट की कहानी
वीडियो में एक महिला कार्यकर्ता मरीज को 10 रुपये का बिस्किट देती नजर आ रही हैं। जैसे ही फोटो क्लिक होती है, मरीज से बिस्किट वापस ले लिया जाता है। इस छोटे से घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर चर्चा और आलोचना का नया विषय बना दिया है।
फोटोशूट....#sevapakhwadabydrpankajbjp pic.twitter.com/U3Req6g0c3
— Mubarik Khan (@journaMubarik) October 3, 2025
‘सेवा’ या मार्केटिंग स्टंट?
श्योपुर मंडल के वार्ड संयोजक वीरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़े में कई बीजेपी पदाधिकारी शामिल थे। हालांकि मरीजों की मदद की गई, लेकिन कुछ लोगों ने इसे फोटो के लिए मरीजों के दर्द का इस्तेमाल करार दिया और इसे एक मार्केटिंग स्टंट भी बताया।
राजनीतिक परिप्रेक्ष्य
इस कार्यक्रम में शामिल महिला कार्यकर्ता सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की हैं, जो कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित है। सेवा पखवाड़े के तहत कई कार्यक्रम भी इसी क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे हैं।
वायरल वीडियो और प्रतिक्रियाएं
वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कई लोगों ने इस घटना पर बीजेपी महिला नेता की आलोचना की। हालांकि पार्टी की ओर से कहा गया कि वहां किसी तरह का फोटो शूट आयोजित नहीं किया गया था।