विपक्ष का पलटवार, कहा-मोदी संसद में आकर दें सवालों का जवाब

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि विपक्ष उन्हें लोकसभा में बोलने का मौका नहीं देती इसलिए ही वह जनसभा में बोलते हैं जबकि कांग्रेस के आनंद शर्मा और जदयू नेता शरद यादव ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री के साथ संसद में चर्चा चाहते हैं। जदयू नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री जो भी बाहर बोलते हैं उसे संसद में बोलें और इसके लिए उन्हें यहां जरूर आना चाहिए। वहीं कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा कि यह गलत है कि हम उन्हें सदन में बोलने नहीं देते, हम तो उनसे चर्चा करना चाहते हैं। हम यह नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री आए, भाषण दें और चलें जाएं, बल्कि कि वे हमारे सवालों का जवाब दें।

गुजरात के डीसा में एक दुग्ध प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर जनता को संबोधन करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया और कहा कि वह उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं देते हैं। इसलिए ही वह जनसभा में बोलकर अपना पक्ष रखते हैं। सरकार के नोटबंदी की कदम पर प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले से ही गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि मोदी बाबू जानते हैं कि अब नोटबंदी पटरी से उतर गई है। केवल भाषण देने के अलावा उनके पास कोई समाधान नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News