केरल: स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर अब विवरण के साथ अपडेट किए जाएंगे कोरोना से मरने वालों के नाम

Monday, Jul 05, 2021 - 11:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल की सरकार ने राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों के नाम प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। सरकार ने कहा है कि अब मरने वालों के नाम एक विवरण के साथ अपडेट होते रहेंगे। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने निर्देश दिया है कि कोविड 19 की वजह से हो रही मौतों के आंकड़ों को लेकर पड़े अधूरे काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

जानकारी के लिए बता दें कि अब तक स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर बुलेटिन में कोरोना से मरने वालों की उम्र व मृत्यु की तारीख प्रकाशित की जाती थी, लेकिन अब उनके नाम, आयु और स्थान को भी प्रकाशित किया जाएगा। ऐसा अब केरल के अलावा अन्य राज्यों में भी धीरे-धीरे शुरू किया जाएगा।

इन दिनों केरल सरकार पर विपक्ष ने सवाल उठा दिए हैं। विपक्ष का कहना है कि कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़ों को कम करके दिखाया गया है। विपक्षी नेता वीडी सतीसन ने इसके अलावा आरोप लगाया था कि राज्य में आईसीएमआर के दिशानिर्देशों का उल्लंघन हो रहा है। केरल में अभी कोरोना का कहर जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 135 मौतें हुई हैं।

Hitesh

Advertising