अप्रैल के दूसरे हफ्ते में हो सकता है BJP अध्यक्ष के नाम का ऐलान, संसद सत्र के बाद चुनाव प्रक्रिया में आएगी तेजी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 05:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क : BJP में नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया संसद सत्र के खत्म होते ही तेज हो जाएगी। पार्टी दूसरे या तीसरे हफ्ते में नाम का ऐलान कर सकती है। इस संबंध में पार्टी के नेताओं का कहना है कि प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत होगी।

प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा 4-5 दिनों में होगी-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी अगले 4 से 5 दिनों में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर सकती है। पार्टी के नेताओं का मानना है कि इन प्रदेश अध्यक्षों के नामों के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

PunjabKesari

अप्रैल के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक मिल सकता है नया अध्यक्ष-
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी को अप्रैल के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। इस बदलाव से पार्टी के संगठन को नई दिशा मिल सकती है और आगामी चुनावों के लिए रणनीति को मजबूती मिलेगी।

नजरें बीजेपी के नेतृत्व पर-
अब पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की नजरें बीजेपी नेतृत्व के इस महत्वपूर्ण फैसले पर हैं। नए अध्यक्ष के चयन से पार्टी के भविष्य और रणनीतियों पर असर पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News