राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बुलावे पर भी नहीं पहुंचा BJP का यह सांसद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत भाजपा के दिग्गज नेता शामिल हुए। वहीं, भाजपा के एक सांसद ऐसे भी रहे, जो बुलावे के बावजूद इस अहम बैठक में शामिल नहीं हुए। महाराष्ट्र के गोंडिया से सांसद नाना पटोले ने इस बैठक में शिरकत नहीं की। भाजपा सूत्रों के अनुसार पटोले पार्टी द्वारा एनसीपी को न्योता देने से नाराज थे।

एनसीपी के नेता प्रफुल पटेल से लड़ाई होने के बाद 2014 के लोकसभा चुनावों में पटोले ने पटेल को मात दी थी। इससे पहले गोंडिया से सांसद उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने बयान दिया था कि उनकी सरकार ने किसानों के लिए उतना नहीं किया, जितना करना चाहिए था। हालांकि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल ना होने के सवाल पर पटोले ने कहा कि उनके क्षेत्र में एक कार्यक्रम था, जिसमें व्यस्त होने के कारण वो बैठक में नहीं जा पाए। उन्होंने कहा कि वो हमेशा से किसानों के मुद्दे को लेकर संघर्ष करते रहे हैं। बैठक में शामिल नहीं होने का, एनसीपी को एनडीए में लाने के प्रस्ताव से कोई लेना देना नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News