मान सरकार का एक्शन तानाशाही है: ग्रेवाल
punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 09:05 PM (IST)
वेब डेस्क: शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री महेशिंदर ग्रेवाल ने भगवंत मान सरकार द्वारा पंजाब केसरी ग्रुप्स पर की गई कार्रवाई को तानाशाही बताया और कहा कि आपकी सरकार ऐसे घिनौने एक्शन लेकर प्रेस की आवाज़ को दबा नहीं सकती। उन्होंने कहा कि सच की यह कलम हमेशा अन्याय के खिलाफ लिखती आई है और लिखती रहेगी। इसे कोई भी शासक झुका नहीं पाएगा।
