करोड़पति निकला सहकारी समिति का प्रबंधक, छापे में हुआ खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2016 - 06:13 PM (IST)

सिवनी : लोकायुक्त पुलिस ने जिले की एक सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक के तीन ठिकानों पर छापा मारकर लगभग दो करोड़ रुपए की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है। लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक एचपी चौधरी ने बताया कि बुधवार सुबह बरघाट विकासखंड की सेवा सहकारी समिति के ताखलाकला में पदस्थ प्रबंधक सत्यनारायण बघेल के सजनवाड़ा गांव स्थित निवास सहित तीन अन्य ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। जब लोकायुक्त की टीम अल सुबह उनके घर पहुंची तो उस वक्त सत्यनारायण का पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। छापे की कार्रवाई से परिवार सहित पूरे इलाके में हडकंप मच गया।

उन्होंने बताया कि छापे में बघेल के घर से तीन मकानों, एक फार्म हाउस (8 एकड़), आठ स्थानों पर कृषि भूमि (लगभग 30 एकड़) 5 लाख रुपए का विभिन्न संस्थाआें में निवेश, 8 बैंक खातों में जमा लगभग 6 लाख रुपए, एक कार, एक जीप, एक ट्रेक्टर, एक पिकअप वैन और तीन बाइक का खुलासा हुआ है। चौधरी ने बताया कि आय से अधिक सम्पत्ति जुटाने के संबंध प्रबंधक के खिलाफ लगातार लोकायुक्त को शिकायतंे मिल रही थी। शिकायतों का सत्यापन करने के बाद लोकायुक्त जबलपुर के 15 सदस्यीय दल ने बुधवार सुबह को प्रबंधक के सजनवाड़ा, गुर्रापाठा एवं छिडिय़ा पलारी स्थित आवास में छापे की कार्रवाई की गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News