शख्स ने प्रेमी से करा दी पत्नी की शादी, बोला- काफी समय से चल रहा था अफेयर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 06:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पति ने पत्नी की इच्छा के आगे हार मानकर उसकी शादी उसके प्रेमी से करवा दी। यह घटना कायमगंज तहसील क्षेत्र में हुई, जहां एक पति के सामने पत्नी का विवाह उसके प्रेमी के साथ हुआ। इस दौरान महिला की मां भी मौजूद थी।
PunjabKesari
कायमगंज के सिकंदरपुर खास गांव की रहने वाली वैष्णवी की शादी 2023 में पटियाली के भंवर सिंह से हुई थी। शादी के बाद से पति और पत्नी के बीच लगातार अनबन चल रही थी और वैष्णवी अधिकतर समय अपने मायके में ही रहती थीं। इसके पीछे की वजह यह थी कि वैष्णवी का प्रेम प्रसंग उसी गांव के मनोज नाम के युवक से चल रहा था।
PunjabKesari
पति भंवर सिंह ने कई बार पत्नी को घर वापस बुलाने की कोशिश की, लेकिन वैष्णवी ने अपने पति के साथ रहने से मना कर दिया और मनोज के साथ रहने की इच्छा जताई। जब वैष्णवी काफी समय तक घर नहीं लौटी, तो भंवर सिंह ने उसके परिजनों से बात की और अंत में पत्नी की इच्छा के सामने झुकते हुए उसे अपने प्रेमी के साथ विवाह करने की अनुमति दे दी।
PunjabKesari
इस अजीबोगरीब विवाह में वैष्णवी ने अपने प्रेमी मनोज के साथ खुशी-खुशी शादी की रस्में पूरी की और फिर अपनी नई ससुराल चली गई। इस घटना ने आसपास के लोगों को चौंका दिया और यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News