6 रुपए वाले शेयर ने 1 लाख को बना दिया 21 लाख, जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 08:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क : शेयर बाजार में कुछ स्टॉक्स ने निवेशकों को कम समय में ही मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं। ऐसा ही एक स्टॉक है व्यूनाउ इंफ्राटेक, जिसने पिछले एक साल में निवेशकों को अप्रत्याशित लाभ पहुंचाया है।

एक साल में 2000% से अधिक रिटर्न

व्यूनाउ इंफ्राटेक के शेयर की कीमत 8 मार्च 2024 को 6 रुपये थी। 8 मार्च 2025 को यह बढ़कर 12917 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश आज 21 लाख रुपये से अधिक हो गया होता। 

छोटे निवेश पर बड़ा फायदा

यदि किसी ने इस स्टॉक में 10,000 रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू लगभग 2.15 लाख रुपये होती। इसी तरह, 5,000 रुपये का निवेश आज 1.07 लाख रुपये के बराबर होता।

मार्केट कैप और 52-सप्ताह का प्रदर्शन

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन वर्तमान में 171.71 करोड़ रुपये है। इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 74.01 रुपये और न्यूनतम स्तर 4.99 रुपये रहा है। 

व्यूनाउ इंफ्राटेक के बारे में

यह कंपनी आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज (ITaaS) प्रदान करती है, जो व्यवसायों को डेटा प्रबंधन और कंप्यूटिंग आवश्यकताओं में सहायता करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News