प्रेमी ने प्रेमिका को दी खौफनाक मौत, हत्या कर ऑटो में डाला शव, फिर उसके घर के सामने डेड बॉडी छोड़ हुआ फरार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 06:05 PM (IST)
प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी
मृतक का नाम शिवानी सुपेकर है। पुलिस के अनुसार, शिवानी और उसका प्रेमी विनायक आवले पिछले दो वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मंगलवार की रात, शिवानी और विनायक के बीच एक मामूली बहस शुरू हो गई। यह बहस इतनी तीव्र हो गई कि विनायक ने गुस्से में आकर अत्यधिक हिंसा का सहारा लिया। जिसके बाद गुस्से में आकर उसने प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी। यह एक क्रूर और हिंसात्मक कार्रवाई थी, जो गुस्से के एक क्षण में हुई। वहीं अब इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह बहस और हत्या की घटना मंगलवार की रात को घटित हुई। शिवानी की हत्या के बाद, विनायक ने शव को एक ऑटो रिक्शा में डालकर उसकी मां के घर के सामने छोड़ दिया और वहां से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- CM अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, CBI मामले में कोर्ट ने 25 सितंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
आरोपी की खोज
आरोपी विनायक आवले, जो पेशे से एक ऑटो रिक्शा चालक है, हत्या के बाद से फरार हो गया है। इस मामले की गहराई से जांच के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है:
-
पहली टीम: यह टीम आरोपी विनायक आवले की तलाश में लगी हुई है। इस टीम का मुख्य उद्देश्य विनायक को पकड़ना है ताकि उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़े।
-
दूसरी टीम: यह टीम घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। इसका उद्देश्य यह जानना है कि इस हत्या में विनायक के अलावा कोई और भी शामिल था या नहीं। CCTV फुटेज से यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या के समय और उसके बाद क्या घटनाएँ हुईं और किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका तो नहीं है।
पुलिस की ये दोनों टीमें मिलकर इस जघन्य अपराध की तह तक जाने और न्याय सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं।