डांस क्लास में शुरू हुई लव स्टोरी, अब शादी के झेलना पड़ रहा ये बवाल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 02:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक प्रेमी जोड़े की लव स्टोरी उस वक्त चर्चा में आ गई जब उन्होंने शादी के बाद अपने ही परिवार और समाज से मिल रही धमकियों से परेशान होकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। लड़का और लड़की अलग-अलग जाति के हैं और उनके परिवार इस रिश्ते से नाराज हैं। पांच साल पहले दोनों की पहली मुलाकात एक डांस क्लास में हुई थी। दोस्ती हुई और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी करने का फैसला किया लेकिन जाति के बंधन उनके प्यार के आड़े आ गए। दोनों ने बालिग होने के बाद आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और फिर दिल्ली जाकर कोर्ट मैरिज भी कर ली। शादी की बात जब उनके परिवारों तक पहुंची तो हंगामा मच गया। दोनों के परिजनों ने इस रिश्ते को अपनाने से इनकार कर दिया और समाज के कुछ लोगों ने भी विरोध शुरू कर दिया। प्रेमी जोड़े का कहना है कि शादी के बाद उनके परिवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। लड़की के परिवार ने तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तक दर्ज करा दी थी।

पुलिस ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

मंगलवार को दोनों शादी के जोड़े में पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे और अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की। एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि जांच में लड़की के बालिग होने की पुष्टि हो गई है और दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। पुलिस ने लड़की के परिजनों को समझाइश देने का निर्णय लिया है और प्रेमी जोड़े को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News