आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया एडीजीपी लोहिया का हत्यारा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 12:41 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक जेल हेंमत कुमार लोहिया की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को आखिरकार गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस के अधिकारी ने टवीटर पर इस बात की जानकारी सांझा की है।
उन्होंने लिखा है कि व्यापक सर्च अभियान चलाकर हत्या के मुख्य आरोपी यासिर को पकड़ लिया गया। उससे पूछताद की जा रही है। आरोपी को जम्मू कानाचक क्षेत्र से पकड़ा गया है।
The photographs of suspected accused (domestic helper ) of Shri. HK Lohia are attached.
— ADGP Jammu (@igpjmu) October 4, 2022
Anyone who gets any information of him or he is seen anywhere, the information must be shared with #Police . pic.twitter.com/LQWIGrv8UX
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम यासिर अहमद है। आरोपी रामबन का रहने वाला है।
सीसीटीवी फुटेज
पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज जमा किये गये हैं। आरोपी यासिर को घटनाके बाद मौके से भागते देखा गया है। इस मामले में अतंकवादी संगठन का नाम भी सामने आया है पर अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने आतंकी हमले से साफ इन्कार कर दिया है।