विवादों के बीच आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई The Kerala Story, हाई अलर्ट जारी
punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 08:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विवादों के बीच फिल्म द केरल स्टोरी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं फिल्म को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी है। दरअसल, इस फिल्म में 3 ऐसी लड़कियों की कहानी को पर्दे पर दिखाया गया है जिन्हें धर्म बदलकर ISIS में शामिल कर दिया जाता है। फिल्म में यह बताया गया है कि केरल में ऐसी लड़कियों की संख्या 32,000 से ज्यादा है। वहीं अब इस आंकड़े को लेकर काफी विवाद हो रहा है।
द केरल स्टोरी को लेकर तमिलनाडु में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं कई जगहों पर फिल्म को बैन किए जाने की भी मांग की गई है। हालांकि इसे खारिज कर दिया गया है। वहीं, रिलीज से पहले दिल्ली के जेएनयू में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां फिल्म के डायेरक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा कि हमने जो आंकड़े दिखाए हैं वो सच हैं।
बता दें इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से A सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म से विवादित 10 सीन को काटा गया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री का इंटरव्यू भी शामिल है। फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल प्ले कर रही हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

देवरिया हत्या कांड में जीवित बचे अनमोल से CM योगी ने की मुलाकात, जमीनी विवाद में 6 लोगों की हुई थी हत्या

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल