लोकसभा में फिर गूंजा दिल्ली अग्निकांड का मुद्दा, ठोस कार्रवाई की उठी मांग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 05:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा सांसद मनोज तिवारी और लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान ने दिल्ली में पिछले दिनों हुए भीषण अग्निकांड का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में उठाया। इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की। इससे पहले सोमवार को भी कई सदस्यों ने सदन में यह मुद्दा उठाया था।

PunjabKesari

तिवारी ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि अवैध ढंग से फैक्ट्री चल रही थी, लेकिन दिल्ली सरकार के संबंधित विभागों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इस पर आम आदमी पार्टी के भगवंत मान आपत्ति जताते नजर आए। चिराग पासवान ने कहा कि इस घटना की जांच हो और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए।

PunjabKesari

बता दें कि दिल्ली में रानी झांसी रोड पर चार मंजिला फैक्ट्री में रविवार सुबह लगी भीषण आग में 43 मजदूरों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए। पुलिस ने इस भीषण अग्निकांड में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें फैक्ट्री के मालिक रेहान और उसका मैनेजर फुरकान शामिल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News