पत्नी को लेबर पेन में देखकर रो पड़ा पति, वायरल वीडियो ने जीता सबका दिल
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 11:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक शख्स अपनी पत्नी के प्रसव पीड़ा शुरू होने से ठीक पहले अस्पताल में फूट-फूटकर रो पड़ा। यह वीडियो प्रयागराज की जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उम्मुल खैर फातिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में भावुक हुआ पति-
वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि जैसे ही पत्नी अपने बच्चे की डिलीवरी के लिए लेबर रूम में जाने वाली होती है पति भावुक हो जाता है। वह मेडिकल स्टाफ के सामने यह कहते हुए रोने लगता है कि उसकी पत्नी को अपने बच्चे को इस दुनिया में लाने के लिए कितना दर्द सहना पड़ेगा। डॉक्टर जब शख्स से पूछती हैं कि वह अपनी पत्नी से कितना प्यार करता है, तो वह फफक-फफक कर "बहुत प्यार करता हूं" कहता है।
<
>
कैप्शन में लिखा-
वीडियो पर एक टेक्स्ट कैप्शन भी लिखा है, "डिलीवरी के समय सात लेयर कट होता है, यह बात काश हर पति समझे।" डॉ. फातिमा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "सबको प्यार करने वाला हस्बैंड मिले।"
लोगों ने दी अलग- अलग प्रतिक्रियाएं-
यह वीडियो वाकई में दिल पिघला देने वाला है और खबर लिखे जाने तक इसे 4 लाख से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि हज़ारों कमेंट्स आए हैं। यह वायरल क्लिप लेबर के कारण पुरुषों पर पड़ने वाले भावनात्मक प्रभाव को दर्शाती है, जो कि बहुत कम देखने को मिलता है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ऐसे पुरुष जीवन में हर खुशी के हकदार हैं." दूसरे यूजर ने कहा, "काश हर पति इतना प्यारा होता।" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "खुशनसीब हैं वो महिलाएं जिन्हें ऐसे पति मिलते हैं।" एक और यूजर ने साझा किया, "मेरे पति भी तब खूब रोए थे।"