मेंढर में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, सुरक्षाबलों को मिला हथियारों का जखीरा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 04:04 PM (IST)

जम्मू: सुरक्षाबलों ने मेंढर में आतंकवादियों के छिपने की जगह का भंडाफोड़ करते हुये वहां से हथियारों की बड़ी खेप बरामद की। जानकारी के अनुसार पुख्ता सूचना के आधारपर सेना की37 आरआर और पुलिस ने मिलकर कालाबन क्षेत्र में एक सर्च अभियान चलाया। यह आॅपरेशन 27 और 28 अक्तूबर की मध्यरात्रि को चलाया गया। सर्च के दौरान उन्होंने आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त किया।

PunjabKesari
सुरक्षाबलों को ठिकाने से एक एके56, एके की 3 मैगजीन, 1 बिनाकूलर, 1 रेडियो सेट, पाकिस्तान की बनी हुई एक पिस्तौल, पिस्तौलत की मैगजीन, सोलर चार्जर, एके की 793 गोलियां और पाउच मिला। पुलिस इस मामलेमें जांच कर रही है। आपको बता दें कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकियों को सप्लाई करने के साथ ही उन्हें हथियार सप्लाई करने का काम भी कर रहा हैं। हाल ही में जम्मू के आरएसपुरा बार्डर पर पाकिस्तान की तरफ से भेजा गया एक डरोन भी मिला था। उसमें काफी मात्रा में हथियार थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News

Recommended News