शादी से पहले मतदान केंद्र पहुंचा दूल्हा, वोट डालने के बाद चढ़ा घोड़ी

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ क्षेत्र में एक दूल्हे ने पहले मतदान किया और बाद में शादी के लिए बारात लेकर निकला। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पाकिस्तान सीमा के पास स्थित चक 27-ए गांव में भूपेंद्र सिंह ने अपनी शादी के दिन पहले मतदान कर युवाओं को मतदान के महत्व का संदेश दिया। 

बारात के रवाना होने से पहले भूपेंद्रसिंह अपने कुछ बारातियों के साथ गांव के मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। दूल्हे के मतदान केंद्र पहुंचने पर मतदानकर्मियों एवं अन्य लोगों ने उसका स्वागत किया और शादी की अग्रिम बधाई दी।   

इस अवसर पर भूपेंद्रसिंह ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य तय करते हैं। सभी युवाओं को आज के दिन मतदान करना चाहिए। मतदान करने के बाद दूल्हा शादी के लिए बारात लेकर निकटवर्ती रोजड़ी गांव के लिए रवाना हुआ। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News