दूल्हे के दोस्त की हरकत से टूटी शादी, दुल्हन की सहेली ने जड़ा थप्पड़, बवाल के बाद बिन शादी बारात लौटी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 09:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान एक अजीब घटना घटी, जिसने न सिर्फ विवाह की प्रक्रिया को रुकवाया, बल्कि पूरे गांव में चर्चा का विषय बना दिया। दरअसल, 24 फरवरी को एक युवक की बारात लार बाईपास स्थित एक मैरिज हॉल में पहुंची थी, जहां द्वार पूजा की रस्म पूरी की जा चुकी थी और दूल्हा विवाह मंडप में बैठने जा रहा था। इस दौरान दूल्हे के एक करीबी दोस्त ने मजाक-मस्ती में दुल्हन की सहेली को चिढ़ाने के लिए उसके चेहरे पर किरकिरी लगा दी, जिसका उसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा।

लड़की ने विरोध किया और मामला बढ़ते-बढ़ते लड़ाई और मारपीट तक पहुंच गया। दुल्हन की सहेली ने गुस्से में आकर दूल्हे के दोस्त को थप्पड़ मार दिया, जिससे माहौल और भी गर्म हो गया। दोनों के बीच बहस और हाथापाई शुरू हो गई, जो वहां मौजूद मेहमानों के लिए असहज स्थिति बना गई। इस झगड़े को देख दूल्हा काफी नाराज हो गया और उसने विवाह मंडप से उठकर अपने साथियों के साथ बारात वापस ले जाने का फैसला किया। लड़के के पक्ष ने लड़के को मनाने की कोशिश की, लेकिन दूल्हा अपने फैसले पर अडिग रहा और बिना शादी के बारात वापस लौट गई। दुल्हन और उसके परिवार को इस घटना से गहरा सदमा लगा।

दुल्हन पूरी रात इंतजार करती रही कि उसकी शादी होगी, लेकिन वह अकेली बैठी रही। लड़की के परिवार ने काफी प्रयास किए, लेकिन दूल्हे के परिवार को मनाने में वे सफल नहीं हो पाए। जैसे ही यह मामला लार थाने तक पहुंचा, पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर पंचायत करने का निर्णय लिया। थानाध्यक्ष उमेश बाजपेयी ने दोनों परिवारों के बीच घंटों तक बातचीत कराई, और अंत में दोनों पक्षों की सहमति से अगले दिन लार के कुंडौली स्थित एक मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ। 

यह शादी पुलिस की देखरेख में सम्पन्न हुई और दुल्हन की विदाई भी उसी मंदिर से हुई। इस घटनाक्रम ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी छोटी सी गलतफहमी और मजाक भी बड़े विवाद का कारण बन सकती है। इस घटना को लेकर गांव में चर्चा का माहौल था और लोग यह कह रहे थे कि ऐसी स्थिति में शांति और समझदारी से काम लेना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News