जयमाला के बाद फेरों से पहले आ गया प्रेमिका का फोन, आत्महत्या की धमकी मिलने पर दूल्हे ने शादी से किया इनकार
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 06:30 PM (IST)
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के माधौगंज कस्बे से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादी की रस्में चल रही थीं, जयमाला भी हो चुकी थी, और सब फेरों की तैयारी में थे। तभी दूल्हा दीपेन्द्र सिंह ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
मामला ये था कि दूल्हे को अपनी प्रेमिका की धमकी याद आ गई। प्रेमिका ने उसे फोन पर कहा था कि अगर उसने किसी और से शादी की, तो वह आत्महत्या कर लेगी। इस बात से घबराए दूल्हे ने शादी से मना कर दिया। शादी में मौजूद लोग और परिवार वाले हैरान रह गए। शादी समारोह का माहौल अचानक गमगीन हो गया। दूल्हे को समझाने की काफी कोशिशें की गईं, यहां तक कि पुलिस को भी बुलाया गया, लेकिन उसने अपना फैसला नहीं बदला।
बिना दुल्हन के वापस लौटी बारात
जहां लोगों ने सोचा था कि धूमधाम से शादी होगी और दुल्हन की विदाई होगी। वहीं पर मातम सा पसर गया क्योंकि दूल्हा तो अपनी जिद पर अड़ गया। इस बात की सूचना 112 डायल कर पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने भी दूल्हे को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा ही नहीं हुआ। ऐसे में बिना दुल्हन के ही बारात वापस आ गई। जानकारी आई है कि दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई है।