देश हित में लिए सख्त फैसलों की ‘राजनीतिक कीमत’ चुकाने के लिए तैयार है सरकार

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 08:10 PM (IST)

मुंबई : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार नोटबंदी और जीएसटी जैसे सख्त फैसलों के लिए राजनीतिक कीमत चुकाने’ को तैयार है जबकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि देश में कृषि संबंधी संकट है और ग्रामीण परेशानी में हैं। गडकरी ने यह भी उम्मीद जताई कि 2019 के लोकसभा चुनावों के नतीजे हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों जैसे नहीं होंगे जिनमें भाजपा को तीन राज्यों में कांग्रेस के हाथों हार मिली।

इस बात पर खास जोर देते हुए कि मोदी सरकार ने कृषि को केंद्र में रखा था, गडकरी ने कहा कि यह एक जटिल विषय है और इसके उपाय में समय लगेगा। क्रिकेट और राजनीति को समानांतर रखते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों में कुछ भी हो सकता है और यह मान लेना गलत होगा कि विधानसभा चुनाव इस बात को प्रतिबिंबित करते हैं कि अगले साल के लोकसभा चुनावों का परिणाम क्या होने वाला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News