पुलिस अधिकारी की बात पर लड़की को आया गुस्सा, पूरा स्टेशन सिर पर उठा लिया, झगड़े का वीडियो वायरल
punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 09:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरह की वीडियो वायरल होती रहती है। इस बार आप ये वीडियो देखकर हैरान रह जाओगे। इंसान को जब गुस्सा होता है तो वह अपन होश खो बैठता है, ऐसे में उन्हें कुछ नहीं पता चलता कि वह क्या कर रहा है। आपक बता दें कि इस वीडियो में एक लड़की को पुलिस अधिकारी से झगड़े हुए देखा जा सकता है। अधिकारी का कहना है कि वो प्लैटफॉर्म से दूर हटने के लिए कह रहे थे। दावा किया जा रहा है कि ये नजारा दिल्ली के किसी मेट्रो स्टेशन का है। हालांकि, इस बार में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
इस बात पर हुई बहसबाजी
इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस अधिकारी लड़की को प्लेटफार्म से साइड होकर खड़े होने को कह रहा है। इस बात पर लड़की को गुस्सा आ जाता है और वह पुलिस वाले पर इल्जाम लगा रही है कि उसने गाली गलौच किया है, साथ ही वह कह रही है कि मैं लेडीज हूं। आप तमीज से बात करें।
Kalesh b/w A Lady and Police officer over Police told her to step aside from platform pic.twitter.com/Vty2FyHGZH
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 8, 2023
आप जेंट्स हो, आप उसका फायदा उठा रहे हैं। लेकिन पुलिस अधिकारी कह रहा है कि उसने कोई गल्त शब्द नहीं कहे। इस वीडियो को ट्विटर पर (@gharkekalesh) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। अब तक करीब 96 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को देख चुके है।