लड़की को 2 महीने में दो बार हुआ प्यार, दोनों से कर ली शादी, थाने में दोनों पतियों....

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 07:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के खैरलांजी थाना इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने दो बार प्रेम विवाह किया और जब वह दूसरी बार शादी के बाद थाने पहुंची, तो उसका पहला पति भी वहां आ पहुंचा। इसके बाद पुलिस थाने में हंगामा मच गया। घंटों चली बहस के बाद पुलिस अधिकारियों ने युवती से उसकी राय पूछी, तो उसने अपने नए पति के साथ रहने की इच्छा जताई।

लापता होने की शिकायत पर खुली सच्चाई

मामले की शुरुआत तब हुई जब रोहित उपवंशी नामक व्यक्ति ने पुलिस को अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दी। रोहित का कहना था कि उसकी पत्नी से 8 साल से प्रेम संबंध थे और दोनों ने 25 अक्टूबर 2024 को कोर्ट में शादी की थी। इसके बाद, युवती अपनी मां की तबीयत खराब होने का बहाना बना कर मायके चली गई थी, लेकिन फिर वह वापस नहीं लौटी और न ही रोहित से संपर्क किया।

युवती की दूसरी कोर्ट मैरिज

पुलिस जांच में जब युवती को उसके नए प्रेमी राहुल बुरडे के साथ पकड़ा गया, तो उसने पुलिस को बताया कि उसने हाल ही में राहुल के साथ दूसरी बार कोर्ट मैरिज की है। पहले पति को इस बारे में पता चला और उसने पुलिस को फिर से शिकायत दी।

पहले और दूसरे पति के बीच थाने में हंगामा

पुलिस ने दोनों पति को थाने बुलाया, जहां दोनों ने युवती पर अपना अधिकार जताने के लिए जमकर बहस की। इस हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों ने युवती से पूछा कि वह किसके साथ रहना चाहती है, तो उसने राहुल के साथ रहने की इच्छा जताई। पुलिस दोनों शादियों के दस्तावेजों की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News