मां के साथ बलात्कार, बेटी को वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतों के लिए मजबूर करने वाले... उम्रकैद की सजा पाए प्रज्वल रेवन्ना के कुकर्मों की पूरी कहानी

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 08:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कर्नाटक की राजनीति में हलचल मचाने वाले सेक्स स्कैंडल मामले में शनिवार को अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया। जनता दल (सेक्युलर) के नेता और हासन के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को यौन शोषण, बलात्कार, धमकी और डिजिटल अपराधों के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा, अदालत ने उन पर 11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जो पीड़िता को मुआवजे के रूप में दिया जाएगा।

साड़ी और वीडियो बने मामले के निर्णायक सबूत
इस मामले में एक साधारण साड़ी सबसे महत्वपूर्ण सबूत बनी। पीड़िता ने अदालत को बताया कि जब प्रज्वल रेवन्ना ने उसके साथ बलात्कार किया, तब वह यही साड़ी पहने हुई थी। उसने इस साड़ी को सुरक्षित रख लिया, जिस पर फोरेंसिक जांच में स्पर्म के निशान पाए गए। इसके अलावा, पीड़िता ने वारदात का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें प्रज्वल का चेहरा साफ दिख रहा था। ये सबूत मामले में निर्णायक साबित हुए।

पीड़िता ने बताया कि साल 2020 और 2021 के बीच प्रज्वल रेवन्ना लगातार उसे वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर करता था। जब उसने मना किया, तो उसने उसकी मां को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने सहयोग नहीं किया, तो वह उसके पिता की नौकरी छीन लेगा और उसके साथ बलात्कार करने से भी नहीं हिचकेगा।

PunjabKesari

पीड़िता की मां और अन्य महिलाओं के साथ यौन शोषण
मामला सामने आने के बाद पीड़िता ने खुलासा किया कि प्रज्वल और उसके पिता एचडी रेवन्ना ने न सिर्फ उसकी मां के साथ बलात्कार किया, बल्कि उनके घर में काम करने वाली अन्य महिलाओं का भी यौन शोषण किया। पीड़िता की मां ने बताया कि एचडी रेवन्ना अक्सर महिलाओं को स्टोर रूम में बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था।

परिवार पर हुए अत्याचार: नौकरी छिनी, जमीन बेचनी पड़ी
पीड़िता ने बताया कि दो साल तक चले इस उत्पीड़न ने उसके परिवार को तबाह कर दिया। उसके पिता की नौकरी छिन गई, जमीन बेचनी पड़ी और परिवार को गंभीर मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। उसकी मां महीनों तक घर से दूर रहीं और केवल आधी रात को ही फोन कर पाती थीं।

PunjabKesari

"हमें डराया गया, लेकिन अब न्याय मिला"
अदालत में पीड़िता ने कहा, "हम डर के मारे सच नहीं बता पा रहे थे, लेकिन जब मां ने रेप का वीडियो देखा, तो उन्होंने पुलिस को सब कुछ बताया। आज अदालत के फैसले ने हमें विश्वास दिलाया कि न्याय जिंदा है। अगर हमें कुछ होता है, तो जिम्मेदार प्रज्वल रेवन्ना और उसका परिवार होगा।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News