पूर्व केंद्रीय मंत्री ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- कुछ लोग ''साज़िशों की फटी संदूक" और "बदनामी की फुकी बन्दूक'' लेकर घूम रहे

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया में भारत की बढ़ती धमक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धाक से बौखलाए लोगों की "मोदी बैशिंग की सनक", "भारत बैशिंग की साजिश" का रूप लेती जा रही है। नकवी के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक किसान मेले का उद्घाटन के बाद नकवी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश में सकारात्मक, सौहार्द पूर्ण, समावेशी सशक्तिकरण के माहौल से परेशान लोग "साज़िशों की फटी संदूक" और "बदनामी की फुकी बन्दूक" लेकर घूम रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता का यह भी कहना था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने "साम्प्रदायिक वोटों की ठेकेदारी" को "समावेशी विकास की हिस्सेदारी" से ध्वस्त कर दिया। उन्होंने दावा किया कि मोदी की धाक से बौखलाए लोगों की "मोदी बैशिंग की सनक", "भारत बैशिंग की साजिश" का रूप लेती जा रही है। नकवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के संकल्प, संस्कृति और सुशासन की शक्ति ने साबित कर दिया है कि "न सच परेशान हो सकता है न परास्त।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News