5 से 15 जून तक चलेगा 17वीं लोकसभा का पहला सत्र: सूत्र

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 03:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा नीत एनडीए सरकार की ऐतिहासिक जीत के बाद  17वीं लोकसभा का पहला सत्र 5 से 15 जून तक चलेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से इसकी शुरूआत होगी। 
PunjabKesari

बता दें कि इसमें प्रोटेम स्पीकर चुने गए सांसदों को शपथ दिलाएंगे और फिर नए स्पीकर की नियुक्ति होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों का परिचय कराएंगे। सोलहवीं लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त हो रहा है। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि भारतीय संसद के तीन अंग राष्ट्रपति, राज्यसभा और लोकसभा होते हैं। भारतीय संसद का संचालन नईदिल्ली स्थित संसद भवन से होता है। राष्ट्रपति के पास दोनों में से किसी भी सदन को बुलाने, स्थगित करने और लोकसभा को भंग करने की शक्ति होती है। लोकसभा में देश की जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि होते हैं। इनकी संख्या 545 है। वहीं राज्यसभा एक स्थायी सदन है। इसमें सदस्यों की संख्या 250 है। राज्यसभा के सदस्य 6 सालों के लिए चुने जाते हैं। राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य प्रत्येक 2 वर्ष में सेवानिवृत्त हो जाते हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News