भारत आने के बाद तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर आई सामने, देखिए कितना बदल गया मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 09:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को 17 वर्षों के बाद भारत लाया गया है। कुछ समय पहले उसका विमान दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उतरा, जहां राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उसे अपनी हिरासत में लिया।​
PunjabKesari
एनआईए द्वारा जारी की गई तस्वीर में तहव्वुर राणा सफेद दाढ़ी, काले चश्मे और भूरे रंग के लबादे में दिखाई दे रहा है, जबकि एनआईए के अधिकारी दोनों ओर से उसका हाथ पकड़े हुए हैं। उसे एनआईए कार्यालय ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, इसके बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा।​

पिछले एक दशक से अधिक समय से अमेरिकी जेल में बंद तहव्वुर राणा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के बाद भारत लाया जा सका है। भारत में उसे एनआईए द्वारा पूछताछ और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। अमेरिकी अदालत में उसने भारत में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंताएं जताई थीं, लेकिन अब वह भारत में है और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News