झुग्गियों में बीता बचपन, अब महलों में गुज़रे की जिंदगी, महिला क्रिकेटर सिमरन शेख की लगी 1.90 करोड़ में बोली

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क. भारतीय महिला क्रिकेटर खिलाड़ी सिमरन शेख का संघर्ष और मेहनत रंग लाई। 15 दिसंबर 2024 को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के मिनी ऑक्शन में उनकी बोली लगाकर 1.90 करोड़ रुपए में खरीद लिया। यह रातों-रात उनकी किस्मत का बदलना था, क्योंकि अब वह झुग्गियों से निकलकर महलों में रहने वाली हैं। गुजरात जायंट्स ने सिमरन शेख को अपनी टीम में शामिल किया और उनकी कड़ी मेहनत का फल मिला।

झुग्गियों में बीता बचपन, अब महलों में होगी ज़िंदगी

सिमरन शेख का परिवार मुंबई के धारावी इलाके में रहता है। धारावी एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया माना जाता है, जहां एक छोटी सी झुग्गी में उनका परिवार रहता है। सिमरन के परिवार में कुल 11 लोग हैं, जिसमें उनके चार बहनें और पांच भाई हैं। सिमरन के पिता पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं, लेकिन इतने बड़े परिवार का पालन-पोषण करना कभी भी आसान नहीं था। हालांकि, सिमरन ने इन कठिनाईयों के बावजूद कभी हार नहीं मानी। आज वह अपनी मेहनत और लगन से अपने परिवार की ज़िंदगी बदलने वाली हैं। उनका संघर्ष अब रंग लाया है और अब उनका परिवार पहले से कहीं बेहतर स्थिति में होगा।

यूपी वॉरियर्स का रह चुकी है हिस्सा 

सिमरन शेख का सफर हमेशा आसान नहीं था। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन में वह यूपी वॉरियर्स टीम का हिस्सा थीं। हालांकि, यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा। सिमरन ने 11 मैचों में केवल 176 रन बनाए थे। इस कारण 2023 में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। लेकिन सिमरन ने हार मानने की बजाय घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उनके लंबे-लंबे छक्के और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन ने उन्हें एक बार फिर से फ्रेंचाइजियों की पसंद बना दिया।

गुजरात जायंट्स ने खरीदा

महिला प्रीमियर लीग 2025 के मिनी ऑक्शन में सिमरन शेख के लिए जमकर बोली लगी। दिल्ली और गुजरात के बीच उनकी बोली को लेकर लंबी प्रतिस्पर्धा हुई। अंत में गुजरात जायंट्स ने 1.90 करोड़ रुपए खर्च करते हुए सिमरन शेख को अपनी टीम में शामिल किया। यह उनकी मेहनत का फल था, क्योंकि इससे पहले उन्हें 2023 में किसी ने नहीं खरीदा था। सिमरन की इस सफलता ने न सिर्फ उन्हें, बल्कि उनके परिवार को भी नया जीवन दिया है।

अब खुद को साबित करना है

अब सिमरन शेख को इतनी बड़ी रकम मिली है, तो उनका अगला लक्ष्य अपनी टीम में खुद को साबित करना होगा। महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में उन्हें अपनी क्षमता और मेहनत का प्रदर्शन करना होगा। उनके पास अब एक बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि उन पर सभी की नजरें होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News