मोदी के परिवार की दिलचस्प कहानी, जानिए क्या है इनमें खास्यित

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2017 - 08:12 PM (IST)

नई दिल्ली : आज जब राजनीति में हर तरफ परिवारवाद को बोलबाला हो, सियासी परिवारों में कलह की खबरें लगातार सुर्ख‍ियों में हों, ऐसे में गुजरात में रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर एक नजर डालना जरूरी है। राजनीति के मौजूदा दौर में आपको मोदी परिवार की कहानी काफी दिलचस्प लगेगी। आपको यह जानकर अचरज होगा कि प्रधानमंत्री मोदी के भाई-भतीजे और परिवार के दूसरे सदस्य उनकी ऊंची अहमियत से दूर लगभग अनजान-सी जिंदगी जी रहे हैं। इस परिवार में कोई फिटर पद से रिटायर हुआ है , कोई पेट्रोल पंप पर सहायक है, कोई पतंग बेच कर गुजारा करता है, तो कोई कबाड़ का बिजनेस भी करता है। परिवार के ज्यादातर सदस्यों ने कभी हवाई जहाज के अंदर कदम तक नहीं रखा है।

अक्टूबर में पुणे में एक एनजीओ के कार्यक्रम में 75 वर्षीय सोमभाई मोदी मंच पर मौजूद थे। तभी संचालक ने खुलासा कर दिया कि वे प्रधानमंत्री के सबसे बड़े भाई हैं। श्रोताओं में एकाएक हल्की-सी उत्तेजना फैल गई। आखिर अपने पैतृक शहर वडग़र में वृद्धाश्रम चलाने वाले सोमभाई सफाई देने आगे आए। उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी का भाई हूं, प्रधानमंत्री का नहीं। प्रधानमंत्री मोदी के लिए तो मैं 123 करोड़ देशवासियों में से ही एक हूं, जो सभी उनके भाई-बहन हैं। यह कोई बड़बोलापन नहीं है, सोमभाई प्रधानमंत्री मोदी से पिछले अढ़ाई साल से नहीं मिले हैं, जब से उन्होंने देश की गद्दी संभाली है।

भाइयों के बीच सिर्फ फोन पर ही बात हुई है। उनसे छोटे भाई पंकज इस मामले में थोड़ा किस्मत वाले हैं. गुजरात सूचना विभाग में अफसर पंकज की भेंट अपने मशहूर भाई से इसलिए हो जाती है कि उनकी मां हीराबेन उन्हीं के साथ गांधीनगर के 3 कमरे के सामान्य-से घर में रहती हैं। प्रधानमंत्री अपनी मां से मिलने पिछले 2 महीने में 2 बार आ चुके हैं और मई में हफ्तेभर के लिए दिल्ली आवास में भी ले आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News