स्कूल ऑफ एमिनेंस की सुविधाएं निजी स्कूलों को दे रहीं मात

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 05:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क. शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और हर सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने राज्य में बच्चों को अच्छी और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करे। इस दिशा में पंजाब सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल पंजाब स्कूल ऑफ़ एमिनेंस (Punjab School of Eminence) की शुरुआत की है। 

PunjabKesari

पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों को वैश्विक मानकों पर लाना है। यह योजना राज्य के 117 स्कूलों में शुरू की गई है। इसके तहत विद्यार्थियों के समग्र विकास, शिक्षकों की ट्रेनिंग और स्कूलों की भौतिक सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। स्कूलों में केवल अकादमिक शिक्षा ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि उनका समग्र विकास हो सके।

पंजाब सरकार का वादा है कि बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें। पंजाब स्कूल ऑफ़ एमिनेंस आधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस हैं, जिनमें जिम, खेल के मैदान, आधुनिक प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और अन्य कई सुविधाएं शामिल हैं।

PunjabKesari

स्कूल के छात्रों का क्या कहना है 

लुधियाना के स्कूल ऑफ़ एमिनेंस की एक छात्रा अल्का का कहना है कि पहले उनके सरकारी स्कूल के कमरे बहुत छोटे थे, जिससे बैठने में परेशानी होती थी और अच्छी तरह से पढ़ाई नहीं हो पाती थी। लेकिन पंजाब सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं के साथ वे अब बहुत खुश हैं।

PunjabKesari

एक अन्य छात्रा दिशा का कहना है कि वह पहले एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी, लेकिन घर की वित्तीय स्थिति के कारण उसे सरकारी स्कूल में आना पड़ा। पंजाब सरकार द्वारा स्कूल ऑफ़ एमिनेंस में दी गई सुविधाएं प्राइवेट स्कूलों को भी पीछे छोड़ रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News