फिर कांपा म्यांमार! सुबह-सुबह आए भूकंप से दहशत, घर छोड़कर भागे लोग

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 10:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क। म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। रविवार, 13 अप्रैल 2025 की सुबह 7:54 बजे धरती जोर से हिली जिससे कई लोग नींद से जागकर अपने घरों से बाहर निकल भागे। इस भूकंप की तीव्रता 5.5 मैग्नीट्यूड मापी गई है।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन लोग अभी भी हालिया त्रासदी से उबर नहीं पाए हैं जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था।

हाल ही में म्यांमार में आया था बड़ा भूकंप

म्यांमार में इससे पहले 28 मार्च 2025 को 7.7 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था। उस त्रासदी में अब तक 3600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 5000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सेना और राहत एजेंसियां अभी भी कई इलाकों में बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। देश में कई इमारतें जमींदोज हो गईं और सड़कों, पुलों समेत बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

पाकिस्तान में भी आया भूकंप, जम्मू-कश्मीर में महसूस हुए झटके

शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद के अनुसार भूकंप का केंद्र 33.63° उत्तरी अक्षांश और 72.46° पूर्वी देशांतर पर जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था।

 

यह भी पढ़ें: पति की जान पर बनी, तो पत्नी ने कह दिया – अबे हट! साढ़े 8 फीट लंबे मगरमच्छ से भीड़ गई Superwoman

 

इस भूकंप के झटके भारत के जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में भी महसूस किए गए हालांकि यहां किसी नुकसान की खबर नहीं आई है।

इतिहास की भी दिल दहला देने वाली यादें

इससे पहले 8 अक्टूबर 2005 को सुबह 8:50 बजे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के मुजफ्फराबाद में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप ने 80,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी। यह भूकंप नियंत्रण रेखा के दोनों ओर तबाही लेकर आया था।

विशेषज्ञों की चेतावनी

भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि बड़े भूकंप के बाद आफ्टरशॉक्स (झटके) आना सामान्य है और ये कई हफ्तों तक जारी रह सकते हैं। ऐसे में लोगों को खुले स्थानों में रहने और जरूरी आपातकालीन सामान अपने पास रखने की सलाह दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News