महादेव के भक्तों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख को खुलेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 03:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के मंदिरों के कपाट खोलने की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोले जाएंगे, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। ये दोनों मंदिर शीतकाल में लगभग 6 महीने के लिए बंद रहते हैं। यह जानकारी श्री बदरीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने दी है।

PunjabKesari

धर्माचार्यों ने मिलकर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तारीख तय की है। महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद धर्माचार्यों और वेदपाठियों ने पंचांग गणना कर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त निकाला। इस विशेष पूजा के लिए ओंकारेश्वर मंदिर को फूलों से सजाया गया था। इस आयोजन में केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, मंदिर समिति के पदाधिकारी और कई श्रद्धालु मौजूद थे।

PunjabKesari

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन खोले जाएंगे। इसके बाद, केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई, शुक्रवार को सुबह सात बजे खोले जाएंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे। इस प्रकार, गढ़वाल हिमालय के चारों प्रमुख धामों के कपाट खुलने की तारीख तय हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News