भक्तों के लिए खुले बदरीनाथ के कपाट, 'जय बदरीविशाल' के जयकारों से गूंज उठा धाम

punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 07:18 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बदरीनाथ मंदिर के कपाट आज रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में 6:15 बजे खोल दिए गए। रविवार सुबह बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही धाम जय बदरीविशाल के जयकारों से गूंज उठा।

कपाट खुलने पर अखंड ज्योति के दर्शनों को देश-विदेश से सात हजार से अधिक यात्री धाम पहुंच चुके थे। इसके लिए 15 क्विंटल फूलों से मंदिर की भव्य सजावट की गई है। अगले छह महीने श्रद्धालु मंदिर में भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर सकेंगे। बता दें इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे हैं।

इससे पूर्व, शनिवार को पांडुकेश्वर स्थित योग-ध्यान बदरी मंदिर से भगवान बदरी विशाल के जयघोष व गाजे-बाजों की मधुर लहरियों के बीच तेल कलश (गाडूघड़ा) यात्रा के साथ आदि शंकराचार्य की गद्दी और भगवान बदरी विशाल के प्रतिनिधि उद्धवजी व देवताओं के खजांची कुबेरजी की उत्सव डोली बदरीनाथ पहुंची।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News