वफा की मिसाल बनीं ये दोस्ती, मालिक को बचाने के लिए बाघ से खूब भिड़ा कुत्ता, पर अफसोस...

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 12:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे एक गांव में एक जांबाज कुत्ते ने अपने मालिक और उसके परिवार की जान बचाई। यह घटना उमरिया जिले के भरहुत गांव की है, जहां एक बाघ ने एक ग्रामीण पर हमला करने की कोशिश की। बाघ के साथ हुए इस संघर्ष में श्वान गंभीर रूप से घायल हो गया और दो दिन बाद उसकी मौत हो गई।

बाघ ने किया हमला, कुत्ते ने बचाई जान

दो दिन पहले बाघ रिजर्व की सीमा पार कर भरहुत गांव के पास आ गया था। गांव के निवासी शिवम बडगैया का सामना बाघ से हुआ। जैसे ही बाघ ने शिवम पर हमला करने की कोशिश की, उनका पालतू श्वान (जर्मन शेफर्ड) तुरंत उसकी मदद को आया और बाघ से डटकर लड़ाई की। कुत्ते ने पूरी ताकत से बाघ का मुकाबला किया और अपने मालिक की जान बचाई।

कुत्ते की गर्दन पर बाघ का हमला

इस लड़ाई के दौरान बाघ ने कुत्ते की गर्दन को अपने जबड़े से दबाकर तोड़ दिया था। शिवम अपने कुत्ते को तुरंत पशु अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे इलाज दिया गया। पशु विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश सिंह ने बताया कि कुत्ते की गर्दन में गंभीर चोट आई थी। इलाज के बाद भी उसकी हालत खराब हो गई और अंततः दो दिन बाद उसकी मौत हो गई।

10 साल से था कुत्ते परिवार का सदस्य

शिवम ने बताया कि वह कुत्ते उनके घर में पिछले 10 सालों से था। वह उसे हर शाम टहलाने ले जाते थे और कुत्ते हमेशा उनका साथ देता था। इस बहादुरी के बाद गांव के सभी लोग इस श्वान की वफादारी की सराहना कर रहे हैं और उसे श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News