निगम चुनाव: पार्टियों की सरगर्मियां तेज, नामांकन की अंतिम तारीख 29

Tuesday, Nov 15, 2016 - 10:21 PM (IST)

चंडीगढ़, (ब्यूरो): नगर निगम के चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही शहर की राजनीतिक पार्टियों की भी गतिविधियां तेज हो गई है। पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में जुट गई है। 22 नवम्बर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है और 29 नवम्बर तक नामांकन भरे जा सकते है जहां कांग्रेस ने इसको देखते हुए 28 नवम्बर के आस -पास अपने उम्मीदवार फाइनल करने की बात कही है वहीं भाजपा ने भी 23 -24 नवम्बर के बीच अपने उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने को कहा है।

 भाजपा की ओर से मेयर अरुण सूद भी चुनाव लड़ेंगे। कयास लगाए जा रहे की सूद इस बार अपने वार्ड नंबर 8 से चुनाव न लड़ कर किसी और वार्ड से लड़ सकते है। सूद पर उनके द्वारा वार्ड की वोटों को वार्ड नंबर 6 में शिफ्ट किए जाने का आरोप कांग्रेस लगा चुकी है कांग्रेस के महासचिव ने तो इसकी शिकायत चुनाव आयुक्त को भी कर दी थी। इसके अतिरिक्त सैक्टर-38 के एक स्कूल की पार्किंग के मामले को लेकर यहां की रैजीडैंट वैल्फेयर एसोसिएशन दो फाड़ हो गई है।  

Advertising