अमरनाथ यात्रियों पर हमले के दोषियों को कठघरे में लाया जाए: प्रणब मुखर्जी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 07:17 PM (IST)

नई दिल्ली: अमरनाथ यायिों पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज जम्मू-कश्मीर सरकार और अन्य संबंधित एजेंसियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाए। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि बेगुनाह नागरिकों पर निशाना साधकर किए गए इस तरह के निर्मम कृत्य समाज के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है और इनकी वैश्विक रूप से निंदा की जानी चाहिए। इनसे दृढता और सामूहिक कार्रवाई से निपटना चाहिए।

अमरनाथ यात्रियों पर कायराना हमले का दुख
उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार और सभी संबंधित एजेंसियों से कहा कि हमलावरों को न्याय के कठघरे में लाना और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना सुनिश्चित किया जाए। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मुखर्जी ने कल रात अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर कायराना हमले के बारे में जानकर दुखी हूं जिसमें कई बेगुनाह नागरिकों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। मुखर्जी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि अपनों को खो चुके शोक-संतप्त परिवारों को हरसंभव सहायता पहुंचाने के लिए और घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News