11वीं कक्षा के स्टूडेंट ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली, मानसिक तनाव के चलते उठाया कदम

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 08:03 PM (IST)

नई दिल्ली: नोएडा में कथित तौर पर मानसिक तनाव के कारण 17 वर्षीय एक छात्र ने शुक्रवार को अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सौम्या सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान थाना जारचा क्षेत्र के छायसा गांव में रहने वाले आर्यन मलिक के रूप में हुई है, जिसके पिता का नाम मोकम सिंह है।

सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मलिक 11वीं कक्षा का छात्र था। उन्होंने कहा कि खेत पर काम करने गए मलिक को उसके पिता ने किसी बात पर डांट दिया था, जिससे नाराज होकर वह घर आया और पिता की लाइसेंसी पिस्तौल निकालकर खुद को गोली मार ली।

एसीपी ने कहा कि घटना के समय छात्र की दादी घर पर मौजूद थीं। सिंह ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि छात्र के परिजन ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News