धौलपुर में मतदान मशीनों की गड़बड़ी की शिकायत निराधार- चुनाव आयोग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 09:13 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मीडिया के एक वर्ग में आई इन रिर्पोटों को गलत और निराधार करार दिया है कि राजस्थान की धौलपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए नौ अप्रैल को हुए मतदान के दौरान 18 इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीनें (ईवीएम) ठीक से काम नहीं कर रही थीं और एक पार्टी को दिया गया वोट दूसरी पार्टी को जा रहा था। आयोग ने मंगलवार को यहां जारी एक प्रेस नोट में स्पष्ट किया कि उसने मीडिया में आई खबरों के संबंध में राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी। 

मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की थी कि 231 ईवीएम में से सिर्फ दो ईवीएम मतदान के दौरान किसी खराबी की वजह से बदली गईं, जो कुल ईवीएम का मात्र 0.1 प्रतिशत है। आयोग के अनुसार मुख्य चुनाव अधिकारी ने यह भी सूचित किया कि पूरी मतदान अवधि के दौरान कहीं से भी किसी मतदाता या उम्मीदवार या राजनीतिक दल से कोई मत दूसरे उम्मीदवार को पडऩे की शिकायत नहीं मिली। आयोग ने कहा है कि इन तथ्यों को देखते हुए मीडिया में आई रिपोर्टों को गलत और आधारहीन पाया गया। उसने यह भी स्पष्ट किया है कि उसे ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव सम्पन्न कराने का संवैधानिक अधिकार नहीं है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News