Maruti Fronx Discount: जल्दी से घर ले आएँ ये शानदार SUV, कंपनी दे रही है इतने लाख का डिस्काउंट
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 04:35 PM (IST)

ऑटो डेस्क : त्योहारी सीज़न शुरू होने से ठीक पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। मारुति की लोकप्रिय क्रॉसओवर एसयूवी Fronx की कीमतों में कटौती की गई है, जिससे ग्राहक अब इस कार पर ₹1.11 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह लॉन्च के बाद से ही बेस्ट सेलिंग कारों में से एक रही है।
कीमतों में कितनी हुई कटौती?
22सितंबर से लागू हुए GST 2.0 के बाद यह कटौती की गई है। फ्रोंक्स के अलग-अलग वेरिएंट पर एक्स-शोरूम कीमतों में ₹74,000 रुपये से लेकर ₹1.11 लाख रुपये तक की कमी की गई है। कटौती के बाद मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब ₹6.85 लाख रुपये हो गई है। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत अब ₹11.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
कीमतों में इस कटौती के साथ-साथ डीलरशिप पर मिलने वाले अन्य त्योहारी ऑफर्स और छूट को मिलाकर उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। मारुति ने इस क्रॉसओवर एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करने के बाद लॉन्च किया था, ताकि यूटिलिटी वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता का फायदा उठाया जा सके।