लोकपाल का नाम तय करने के लिए गठित समिति ने की बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 09:00 PM (IST)

नई दिल्लीः भ्रष्टाचार रोधी संस्था लोकपाल के लिए सदस्य चुनने हेतु गठित आठ सदस्यीय समिति ने मंगलवार को अपनी पहली बैठक की। मोदी सरकार द्वारा गठन के चार महीने बाद इस समिति ने पहली बैठक की है।

अधिकारियों ने कहा कि माना जाता है कि उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रंजन प्रकाश देसाई की अध्यक्षता वाली समिति ने लोकपाल के प्रमुख और सदस्यों की नियुक्तियों से संबंधित तौर तरीकों पर चर्चा की।

कांग्रेस की चिंताओं के बावजूद बीते वर्ष सितंबर में गठित समिति ने भारतीय स्टेट बैंक की पूर्व प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य, प्रसार भारती के अध्यक्ष ए सूर्य प्रकाश और इसरो के पूर्व प्रमुख ए एस किरन कुमार को सदस्य बनाया है।

उनके अलावा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सखा राम सिंह यादव, गुजरात पुलिस के पूर्व प्रमुख सब्बीरहुसैन एस खंडवावाला, राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ललित के पंवार और रंजीत कुमार समिति के अन्य सदस्य हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News