बच्चे ने किया ऐसा कांड, मां को मिल गया जीवन भर का सदमा, कमरे के कोने में बैठकर लगीं रोने (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 03:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: किसी भी घर में बच्चे अपनी नटखट शरारतों से माहौल को हल्का-फुल्का बना देते हैं। उनकी चंचलता और शैतानी अक्सर घरवालों को हैरान करती है, लेकिन इसके बावजूद उनकी शरारतें हमें हंसी में भी डाल देती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का ऐसा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अपनी मां को डराकर उसे कमरे के कोने में बिठा दिया और वह रोने लगीं। 

इस वीडियो में एक छोटे बच्चे को अपने हाथों में एक मेंढक पकड़े हुए देखा जा सकता है। बच्चा चुपचाप अपनी मां के कमरे में प्रवेश करता है, जहां उनकी मां बिस्तर पर सो रही होती हैं। जैसे ही यह बच्चा अपनी मां के पास जाता है, वह अपनी मां के चेहरे पर मेंढक रख देता है। इस अचानक हुए एहसास से मां की नींद टूट जाती है और जैसे ही वह मेंढक को देखती हैं, उनका दिल घबराहट से थम जाता है। मां डर के मारे चीखने लगती हैं और कमरे के एक कोने में भागकर बैठ जाती हैं। इस दौरान वह जोर-जोर से रोने लगती हैं। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि मां का डर इतना बढ़ जाता है कि वह खुद को संभाल नहीं पातीं। उनका चेहरा भय से भर जाता है और वह कांपने लगती हैं। मां का यह रिएक्शन देख बच्चे को बड़ी खुशी होती है, जबकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग बच्चे की शरारत पर खूब हंस रहे हैं। यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @ManojSh28986262 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचाई है और इसे लाखों लोगों ने देखा है।

वीडियो पर आए कमेंट्स में यूजर्स ने बच्चे की शैतानी पर मजेदार टिपण्णियां की हैं। एक यूजर ने लिखा, "अब मम्मी उसे कभी डांटेगी नहीं और ना ही उसे मारेगी।" वहीं, दूसरे ने लिखा, "अब इस बच्चे की मां हमेशा अपनी कुंडी लगाकर सोएगी।" इस वायरल वीडियो ने न केवल लोगों को हंसी में डाल दिया, बल्कि बच्चों की शरारतों की मासूमियत और नटखटपन को भी सबके सामने ला दिया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस भी हो रही है, जहां कुछ लोग इसे बच्चों की चुलबुली शरारत मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे अधिक शैतानी मान रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News