बेटी की गुंडागर्दी पर शर्मिंदा हुए मिजोरम के मुख्यमंत्री, सरेआम मांगी माफी कहा- ''कुछ नहीं कहना''
punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा की बेटी मिलारी छंगटे का एक डाॅक्टर के साथ बदतमीजी का वीडियो वायरल होने के बाद अब सीएम ने इस पर माफी मांगी है। दरअसल, मुख्यमंत्री जोरामथांगा की बेटी मिलारी ने मिजोरम की राजधानी ऐज़ौल के एक क्लिनिक में डॉक्टर के साथ मारपीट की थी जिसका एक वीडियो भी सामने आया था और आलोचनाओं का सामना करने के अब सीएम ने अपनी बेटी की इस शर्मनाक हरकत पर माफी मांगी है।
रिपोर्टों के अनुसार घटना बुधवार 17 अगस्त की बताई जा रही है जब मिलारी छंगटे को एक स्किन स्पेशलिस्ट (Dermatologist) से ट्रिटमेंट लेने के लिए क्लिनिक जाने से पहले अपॉइंटमेंट (Appointment) लेने के लिए कहा गया तो इस दौरान सीएम की बेटी इतना भड़क गई कि उसनमे सीधे डाॅक्टर पर ही हमला कर दिया।
#WATCH | The Indian Medical Association (IMA), Mizoram today staged demonstration against the assault on their fellow on-duty doctor in his own clinic.
— NORTHEAST TODAY (@NortheastToday) August 20, 2022
The accused has been identified as Milari Chhangte, the daughter of Mizoram Chief Minister Zoramthanga. pic.twitter.com/o6uIJF6rum
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीएम की बेटी मिलारी एक दरवाजे से डॉक्टर के पास आती है और सीधे डाॅक्टर के उपर हाथ उठा देती है जिस दौरान एक आदमी हस्तक्षेप करता है और उसके हाथ पकड़ता है। वही आदमी उसका हाथ पकड़कर, सीएम की बेटी को दरवाजे से बाहर सीढ़ियों की ओर ले जाता है।
वहीं इस घटना का जब वीडियो वायरल हुआ तो सीएम जोरमथांगा ने सार्वजनिक माफी पत्र पोस्ट कर माफी मांगी। माफीनामे में उन्होंने और उनकी पत्नी ने लिखा कि उनके पूरे परिवार के पास डॉक्टर के प्रति उनकी बेटी के व्यवहार के बचाव में "कुछ नहीं कहना" है और उन्होंने डॉक्टर से माफी मांगी जिसे उनकी बेटी ने पीटा था।