बेटी की गुंडागर्दी पर शर्मिंदा हुए मिजोरम के मुख्यमंत्री, सरेआम मांगी माफी कहा- ''कुछ नहीं कहना''

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा की बेटी मिलारी छंगटे का एक डाॅक्टर के साथ बदतमीजी का वीडियो वायरल होने के बाद अब सीएम ने इस पर माफी मांगी है। दरअसल,  मुख्यमंत्री जोरामथांगा की बेटी मिलारी ने मिजोरम की राजधानी ऐज़ौल के एक क्लिनिक में  डॉक्टर के साथ मारपीट की थी जिसका एक वीडियो भी सामने आया था और आलोचनाओं का सामना करने के अब सीएम ने अपनी बेटी की इस शर्मनाक हरकत पर माफी मांगी है।
 
रिपोर्टों के अनुसार घटना बुधवार 17 अगस्त की बताई जा रही है जब मिलारी छंगटे को एक स्किन स्पेशलिस्ट (Dermatologist) से ट्रिटमेंट लेने के लिए क्लिनिक जाने से पहले अपॉइंटमेंट (Appointment) लेने के लिए कहा गया तो इस दौरान सीएम की बेटी इतना भड़क गई कि उसनमे सीधे डाॅक्टर पर ही हमला कर दिया।  

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीएम की बेटी मिलारी एक दरवाजे से डॉक्टर के पास आती है और सीधे डाॅक्टर के उपर हाथ उठा देती है जिस दौरान  एक आदमी हस्तक्षेप करता है और उसके हाथ पकड़ता है। वही आदमी उसका हाथ पकड़कर, सीएम की बेटी को दरवाजे से बाहर सीढ़ियों की ओर ले जाता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zoramthanga (@zoramthangaofficial)

 वहीं इस घटना का जब वीडियो वायरल हुआ तो  सीएम जोरमथांगा ने सार्वजनिक माफी पत्र पोस्ट कर माफी मांगी।   माफीनामे में उन्होंने और उनकी पत्नी ने लिखा कि उनके पूरे परिवार के पास डॉक्टर के प्रति उनकी बेटी के व्यवहार के बचाव में "कुछ नहीं कहना" है और उन्होंने डॉक्टर से माफी मांगी जिसे उनकी बेटी ने पीटा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News