अहमद पटेल का पार्थिव शरीर गुजरात पहुंचा, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे राहुल गांधी
punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 05:41 AM (IST)
अहमदाबादः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का पार्थिव शरीर बुधवार को गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर लाया गया, जहां आज रात उसे एक अस्पताल में रखा जाएगा। बृहस्पतिवार को सुबह पैतृक गांव पीरामन में पटेल के पार्थिव शरीर को दफनाया जाएगा। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी। कांग्रेस के गुजरात प्रभारी राजीव सातव ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को पीरामन में पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
Gujarat: The mortal remains of senior Congress leader #AhmedPatel brought to Sardar Patel Hospital in Bharuch.
— ANI (@ANI) November 25, 2020
His last rites will be performed at his native place in Bharuch. He had tested positive for #COVID19 around a month back and passed away earlier today. pic.twitter.com/J6fznFlTyk
पार्टी नेताओं ने कहा कि पटेल के पार्थिव शरीर को शाम के समय विमान से वडोदरा लाया, जिसके बाद एंबुलेंस के जरिये सड़क मार्ग से अंकलेश्वर ले जाया गया। पार्टी के एक नेता ने कहा कि आज रात पार्थिव शरीर को अंकलेश्वर में एक अस्पताल में रखा जाएगा। बृहस्पतिवार सुबह उसे दफनाने के लिए पीरामन गांव ले जाया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष रणनीतिकार और संकटमोचक पटेल का कोविड-19 संबंधी परेशानियों से जूझने के बाद बुधवार तड़के गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया था। गुजरात कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने देर शाम वडोदरा हवाई अड्डे पर पहुंचकर पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।