20 हजार रुपए लेकर घर से भागी नाबालिग लड़की का जंगल में मिला शव, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म और हत्या का आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 02:24 AM (IST)

संबलपुरः ओडिशा में संबलपुर जिले के एक जंगल से 17 वर्षीय उस लड़की का सड़ा गला शव मिला जो 20 मार्च से लापता थी और उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। लड़की की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
बरगढ़ जिले में अपने घर से 20 हजार रुपये नकद लेकर अपने एक पुरुष मित्र के साथ भागी लड़की का शव संबलपुर से सटे हीराकुंड इलाके के जंगल में मिला। लड़की के परिजन ने उसका कहीं पता नहीं लगने पर बरगढ़ टाउन पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को बुर्ला से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में ट्रैक किया। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को उसके शरीर पर चोटों के कई निशान मिले, जिससे यह संकेत मिलता है कि उस पर क्रूर हमला किया गया था।