Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार, जानिए किसने चलाई थी गोली?

punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 09:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मशहूर यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT-2' के विजेता एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले एक बदमाश को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान इशांत उर्फ इशू गांधी के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला?

22 अगस्त 2025 को गुरुग्राम के सेक्टर-53 स्थित एल्विश यादव के घर के बाहर देर रात करीब ढाई बजे 3 से 4 युवकों ने फायरिंग की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ था और न ही कोई नुकसान हुआ। इसके बाद एल्विश ने अपने परिवार की जान को खतरा बताया था।

पुलिस के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने ली थी। गुरुग्राम पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307), आपराधिक धमकी (धारा 506) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस का मानना है कि यह मामला निजी दुश्मनी या रंगदारी से जुड़ा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Delhi CM Attacked: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता पर हुए हमले को लेकर एक और चौंकाने वाला अपडेट आया सामने

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

डीसीपी क्राइम ब्रांच मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी इशांत गांधी गांव फरीदपुर के पास है। जब पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो उसने खुद को घिरा हुआ पाकर पुलिस पर अपनी ऑटोमेटिक पिस्टल से करीब 6 राउंड गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे इशांत के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि एल्विश यादव का असली नाम सिद्धार्थ यादव है। वह एक फेमस यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और गायक हैं। वह 'सिस्टम क्लोदिंग' और 'एल्ग्रो वुमेन' जैसे ब्रांड भी चलाते हैं। साल 2024 में उन्हें रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News