राजीव गांधी का फिर हुआ अपमान, 1984 के दंगा पीड़ितों ने बोर्ड पर पोती कालिख(Video)

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 04:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भारत रत्न को वापस लेने की मांग पर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 1984 सिख विरोधी दंगे के पीड़ितों ने पूर्व पीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लुधियाना में राजीव गांधी की प्रतिमा का अपमान करने के बाद अब दिल्ली में उनके नाम के बोर्ड पर काली पोतने का मामला सामने आया ​है। 
PunjabKesari

बुधवार को सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों ने दिल्ली में राजीव गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राजीव चौक के बोर्ड पर कालिख पोती। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि प्रदर्शनकारी राजीव गांधी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। 

PunjabKesari
बता दें कि मंगलवार को भी लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर काला पेंट पोत दिया गया था। इस घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुखबीर सिंह बादल से मामले को लेकर माफी मांगने को कहा था। इस बीच पंजाब पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News