भारत पहुंची पहली Tesla कार, महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक ने पोते को गिफ्ट की Tesla Model Y

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 04:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में टेस्ला (Tesla) का इंतजार अब खत्म हो गया है। मशहूर अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम खोला था। अब 5 सितंबर को कंपनी ने भारत में अपनी पहली Tesla कार की डिलीवरी कर दी है। इस ऐतिहासिक मौके पर महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक पहले ग्राहक बने और उन्होंने Tesla Model Y कार को अपने पोते के लिए खरीदा है।
शिवसेना नेता और मंत्री प्रताप सरनाईक ने डिलीवरी लेते वक्त कहा कि यह खरीदारी केवल एक लक्ज़री कार लेने का निर्णय नहीं है बल्कि महाराष्ट्र के हरित भविष्य की ओर एक कदम है। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि नागरिक, खासकर युवा, इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित हों और इस दिशा में जागरूकता फैले। यही वजह है कि उन्होंने यह कार अपने पोते को उपहार में देने का फैसला लिया, ताकि बचपन से ही स्थायी (Sustainable) परिवहन के महत्व को समझ सके।

प्रताप सरनाईक ने क्यों चुनी Tesla Model Y

मंत्री सरनाईक ने Tesla Model Y को कंपनी का पहला शोरूम खुलने के तुरंत बाद बुक किया था। उन्होंने बताया कि Tesla की टेक्नोलॉजी, रेंज और पर्यावरण के अनुकूल होने की वजह से यह उनकी पहली पसंद बनी। उन्होंने कहा कि भारत को स्वच्छ और हरित परिवहन अपनाने की जरूरत है और Tesla जैसी कंपनियां इसमें बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।
 

क्या खास है Tesla Model Y में

Tesla Model Y को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज – में पेश किया गया है। स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट की कीमत ₹67.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो बैटरी ऑप्शंस के साथ आती है, जिनमें 60 kWh बैटरी शामिल है जो WLTP सर्टिफिकेशन के अनुसार एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। वहीं, 75 kWh की बड़ी बैटरी लॉन्ग रेंज वेरिएंट को 622 किलोमीटर तक चलने की क्षमता प्रदान करती है। Tesla Model Y की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबी रेंज, एडवांस्ड ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी और Tesla ब्रांड का वैश्विक स्तर पर बना भरोसा है, जो इसे भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों की रेस में एक मजबूत दावेदार बनाता है।

राज्य सरकार कैसे बढ़ावा दे रही इलेक्ट्रिक वाहनों को

महाराष्ट्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के अनुसार, राज्य सरकार ने अटल सेतु और समृद्धि महामार्ग जैसे प्रमुख एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए टोल छूट की सुविधा शुरू की है, जिससे ईवी अपनाने वाले नागरिकों को आर्थिक लाभ मिल सके। इसके साथ ही, महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के बेड़े में अब तक 5000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जा चुकी हैं, जो सार्वजनिक परिवहन को पर्यावरण के अनुकूल बना रही हैं। सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अपनाएं ताकि प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी लाई जा सके और एक स्वच्छ व हरित भविष्य की नींव रखी जा सके।

Tesla के भारत में भविष्य की तैयारी

भारत में Tesla की यह पहली डिलीवरी एक ऐतिहासिक शुरुआत है। कंपनी ने मुंबई में जो ‘Tesla Experience Center’ खोला है वह ग्राहकों को Tesla कारों को नजदीक से देखने, समझने और टेस्ट ड्राइव करने का अवसर देता है। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में भी Tesla जल्द ही अपने शोरूम शुरू करेगी। Tesla की इस एंट्री से भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News