पाकिस्तान से आकर आतंकवादी हमारे नागरिकों की हत्या कर रहे... केंद्र सरकार क्या कर रही : असदुद्दीन ओवैसी
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 06:49 PM (IST)
नेशनल डेस्क : AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लकेर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमारे देश में पाकिस्तान से आकर हमारे देश के नागिरिकों की हत्या कर रहे हैं। अभी हाल ही में यूपी के दो मजदूरों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया। ये तो पूरी तरह से मोदी सरकार की नाकामी है जो पाकिस्तान से आतंकवादी हमारे देश में घुसकर नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों के लिए भाजपा को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उपराज्यपाल के पास है और अगर वहां आतंकवादी गतिविधियाँ बढ़ रही हैं, तो यह सरकार की नाकामी है।
यह भी पढ़ें- Aadhaar Card में कितनी बार बदल सकते हैं नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ ? जानिए UIDAI की क्या है तय सीमा
आतंकियों की रोकथाम में असफलता
असदुद्दीन ओवैसी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान से आतंकवादी भारत में घुसपैठ कर रहे हैं और यह पूरी तरह से मोदी सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इन्हें रोकने और गिरफ्तार करने में सक्षम हो। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "मोदी सरकार क्या कर रही है? आतंकियों को रोकना और उन्हें पकड़ना सरकार का प्राथमिक कार्य है।"
फारूक अब्दुल्ला का बयान
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बडगाम में हुए आतंकी हमले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने आशंका जताई कि यह हमले उन लोगों द्वारा किए गए हैं जो सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि अगर आतंकवादी पकड़े जाते हैं, तो पता चलेगा कि इसके पीछे कौन है।
#WATCH बडगाम आतंकी हमले पर JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उपराज्यपाल के पास है और अगर वहां आतंकी हमले हो रहे हैं तो भाजपा को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं कह रहा हूं कि पाकिस्तान से आतंकी आ रहे हैं, आप उन्हें… pic.twitter.com/RwS0FshJyI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2024
यह भी पढ़ें- 'खटाखट कहने वालों ने चवन्नी भी नहीं दी, हमने पटा पट पैसा दिया', CM शिंदे का कांग्रेस को पलटवार
बीजेपी का जवाब
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार उचित जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर अब्दुल्ला को ऐसा लगता है कि उनके पास कोई जानकारी है, तो उन्हें इसे साझा करना चाहिए। त्रिवेदी ने यह भी कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब क्या यह वही शक्ति नहीं थी जिससे उन्होंने दोस्ती की थी? इस तरह, कश्मीर में बढ़ते आतंकवादी हमलों के बीच ओवैसी और अब्दुल्ला ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं, जबकि भाजपा ने इन आरोपों का जवाब दिया है। दोनों पक्षों के बीच यह बहस कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण है।