सोपोर में बड़े हमले की योजना नाकाम, सेना ने ध्वस्त किए आतंकवादी ठिकाने

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 05:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का पता लगाकर उसे ध्वस्त कर दिया है। वहां से काफी संख्या में हथियार, गोला बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। 

 

एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बारामूला में सोपोर के बराथ में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने खोजी अभियान चलाया और वहां छापामार कर ठिकाने को ध्वस्त कर दिया तथा वहां से बड़ी संख्या में हथियार तथा गोला बारूद बरामद किया। 

 

अधिकारी के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर ली है और जांच के लिए इसे अपने कब्जे में ले लिया है। बता दें कि शनिवार को संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने पत्रकारों से बीतचीत कहा था कि मैं सुरक्षाबलों को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि सोपोर में लगभग आतंकवादियों का सफाया हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News