श्रीनगर में आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़, हथियारों का जखिरा बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 01:43 PM (IST)
श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने आतंकियों को एक और करारी चोट देते हुये श्रीनगर में उनके छिपने की जगह को ध्वस्त कर दिया। सुरक्षाबलों को खूफिया सूचना मिली थी कि हरवान में आतंकियों ने एक जगह को अपना ठिकाना बना रखा है। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया और उस ठिकाने को ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार आतंकियों ने अपनी पनाहगाह में युद्ध जैसा सामान छिपा रखा था। सुरक्षाबलों को वहां से यूबीजीएल ग्रेनेड, जीपीएस, एके मैगजीन और बहुत सारा अन्य सामान मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।